बाइकोत्थान रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
बस्ती - 31 दिसंबर तक ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा‘‘ का आयोजन किया जा रहा है जिस कड़ी मेें आज अन्तिम दिवस को जनपद के शास्त्री चौक से एक बाइकोत्थान रैली को अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह एवं रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बस्ती के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बाइकोत्थान रैली शास्त्री चैक से होते हुए कम्पनी बाग चैराहा, गाॅधीनगर, रोडवेज, मालवीय रोड, फौव्वारा चैराहा से कटरा चैराहा होते हुए आई0टी0आई0 परिसर में समापन किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़े में लगी प्रचार वाहन द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों पर प्रचार-प्रसार कराते हुए आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस कड़ी में परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया। उक्त समापन कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बस्ती संभाग, पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0), बस्ती, विनय सिंह चैहान, क्षेत्राधिकारी सदर, संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि0), बस्ती,कामेश्वर कुमार सिंह,,निवास तिवारी,हरिखेश तिवारी यातायात निरीक्षक, विनीत राज श्रीवास्तव (व0सहा0), रमेश कुमार (क0सहा0), विजय यादव (क0सहा0) एवं परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।