ग्राम चौपाल सफल क्रियान्वयन का 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पहली वर्षगांठ

ग्राम चौपाल सफल क्रियान्वयन का 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पहली वर्षगांठ

बिजनौर -  जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में ग्राम चौपाल सफल क्रियान्वयन का 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पहली वर्षगांठ को भव्यता रूप से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतों के निवारण के लिए सरकार का जनहित में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन एक बहुत सफल प्रयास रहा है। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है और उनकी स्थानीय स्तर की शिकायतें स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित करने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की लोकप्रियता का प्रभाव है कि शासन द्वारा माह में आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण शासकीय योजनाओं का अपने ही ग्राम में लाभ अर्जित कर सकें तथा अपनी समस्याओं का निवारण उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से करा सकें।
 
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज पूर्वाहन 11ः00 बजे विकास भवन परिसर में ग्राम चौपाल के सफल क्रियान्वयन के 01 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल के माध्यम से एक ओर ग्रामवासियों को उनके द्वार पर  विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया वहीं दूसरी ओर उनकी समस्याओं का उपस्थित अधिकारियों द्वारा यथासम्भव मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा बाकी शिकायतों का निर्धारित समय के भीतर निराकरण कर उन्हें लाभ उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों एवं किसानों का बहुत ज्यादा समय और धन बचाने में सफलता प्राप्त हुई है।
 
उन्होंने ग्राम्य विकास से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया जाए, उसकी सूचना ग्रामवासियों सहित संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए तथा रोस्टर बना कर योजनाबद्ध रूप से प्रति विकास खण्ड के तीन-तीन ग्रामों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराएं। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में  जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ताकि उसका आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सके। उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि पात्र एवं वंचति लोगों को शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण ग्रामस्तर पर करने के लिए ग्राम चौपाल कार्यक्रम के सुपरिणाम सामने आने पर उक्त कार्यक्रम का विस्तार करते हुए दो ग्राम पंचायतों के बजाए अब तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल के आयोजन के निर्देश निर्गत कर ग्राम वासियों को लाभान्वित करने के लिए कदम उठाया है ताकि उनको अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए शहर न जाना पड़े और उनके गांव में ही उनको राहत प्राप्त हो सके।  परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी ने जिले में अर्जित की गई उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत कर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक जिले में 13530 आवास स्वीकृत हुए है जिसके सापेक्ष 12805 आवास एवं मुख्यमंत्री आवास अन्तर्गत आरम्भ से 387 आवास स्वीकृत के सापेक्ष 228 पूर्ण आवास पूर्ण कर लिये गये है।
 
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1123 पंचायतों में ग्राम चौपाल के दौरान विकास खण्ड स्तर पर अब तक प्राप्त कुल शिकायत 2394 प्राप्त हुई जिनको ससमय निस्तारित किया जा चुका है इसकी के साथ पूरे प्रदेश में 3 लाख शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। खेल के मैदान में 85 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2023-24 अन्तर्गत श्रम रोजगार अन्तर्गत 32 लाख के सापेक्ष अब तक 3 लाख मानव दिवस सृजित पूर्ण कर लिये गये है तथा सरकारी स्कूलों की बाउंड्री वाल में 25 प्राथमिक विद्यालयों के सापेक्ष 12 माध्यमिक विद्यालयों की बाउंड्री वाल बनाई गयी।
 
जिले में कुल 75 राशन की दुकाने बनाई गयी जिसमें 47 दुकानों पर काम शुरू हो गया है तथा 11 पूर्ण हो गई है। मनरेगा से 225 आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने की कार्यवाही की जा रही है एवं अस्थाई पशु आश्रय स्थल अन्तर्गत जिले की सभी 57 गोशालाएं मनरेगा से बनाई गयी। इस वर्ष में 09 नई गोशालाएं बन रही है, जिसमें दो पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर अन्तर्गत जिले में 309 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुके है। 97 पर कार्य चल रहा है। उन्होंने एन०आर०एल०एम० अन्तर्गत योजना आरम्भ से अब तक गठित समूहों की संख्या 21067 (सदस्य 238748) को वित्तीय वर्ष में प्राप्त प्रगति सापेक्ष धनराशि एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित आदि का समूचित विवरण प्रस्तुत कर जानकारी उपलब्ध करायी।
 
आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी एवं मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा प्रांगण में ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिले की विभिन्न महिला समूहों द्वारा विभिन्न सामग्री एवं वस्तुओं के लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया गया। एवं उससे पूर्व उनके द्वारा महिला ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव, महिला समूह की सदस्य एवं सखियों को महिला सशक्तीकरण एवं शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में विशिष्ट योगदान देने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, शाल प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी  वीरेंद्र यादव आरबी यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं महिला ब्लाक प्रमुख ममता तृप्ति राजपूत आकांक्षा चौहान, ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव, महिला समूह की सदस्य एवं सखियों आदि उपस्थित थे।
 
 
 
Tags: Bijnor

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल