कृषक बीज प्राप्त करने के लिए करें उद्यान विभाग से सम्पर्क
On
रायबरेली- जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा ने जनपद के समस्त कृषकों से कहा है कि 01 जनवरी 2024 (प्रातः 11ः00 बजे से 03ः00 तक) दिन सोमवार को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, रायबरेली विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत मसाला फसल (प्याज, मिर्च), पुष्प (गेंदा) एवं संकर शाक भाजी (टमाटर पत्ता गोभी, फूलगोभी, लौकी, करेला, तोरई, खीरा) के पंजीकृत कृषक सीधे विक्रेता फर्म/ कम्पनी से चयनित फसल के बीज प्राप्त कर सकेगें।
जिला उद्यान अधिकारी ने कहा है कि जनपद के पंजीकृत कृषक अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की नकल 2 पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र, पंजीकरण, की पावती के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि उद्यान विभाग से बीज प्राप्त करने के लिए http://dbt.uphorticulture.in पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिनका पंजीकरण नहीं हो पाया है, वह कृषक प्रपत्र के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण कराते हुए बीज प्राप्त कर सकते हैं।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Latest News
ट्रेन ऑपरेशन व कामकाज दोनों में सतर्कता अहम: सीनियर डिप्टी जीएम
12 Sep 2024 19:05:34
लखनऊ। उत्तर रेलवे नई दिल्ली स्थित मुख्यालय,बड़ौदा हाउस से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री का गुरुवार को चारबाग रेलवे...