डीएम ने राजस्व अभिलेखागार का किया औचक निरीक्षण
कमियां मिलने पर एआरआरके को सस्पेंड करने के दिए निर्देश
On
बरेली। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। लगभग 1:30 बजे डीएम अपने कार्यालय से उठकर सीधे कमरा नंबर 8 में असलाह की पटल पर पहुंचे, लेकिन असलाह बाबू के परिजन अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनके मौजूद न होने से डीएम रविन्द्र कुमार ने अभिलेखागार का रुख किया। रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर डीएम ने आरआरके बाबू को पूछा, लेकिन उनके शुक्रवार की नमाज पढ़ने जाने की जानकारी पर उन्होंने एआरआरके सुमित मेहरा से रजिस्टर दिखाने को कहा। रजिस्टर में नकल और नक्शा जारी करने को क्रम से न होने के कारण डीएम रविंद्र कुमार ने एआरआरके को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
नकल और नक्शा जारी करने का एक ही रजिस्टर होने पर डीएम ने दोनों के लिए अलग-अलग रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए। बता दें कि एआरआरके सुमित द्वारा नक्शा जारी करने का कार्य देखा जाता है, तो वही नकल जारी करने का कार्य प्रभा नबियाल द्वारा किया जाता है। दोनो बाबू एक ही रजिस्टर में अपने- अपने कार्य को दर्ज करते हैं। प्रभा नबियाल शुक्रवार को छुट्टी पर थी। नकल और नक्शा जारी करने को लेकर एक ही रजिस्टर में दो-दो बाबुओं द्वारा रिकॉर्ड मेंटेन करने को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। एडीएम प्रशासन दिनेश को दोनो कार्यों को अंकित करने के लिए अलग अलग रजिस्टर बनाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने एआरआरके के कार्यों और आम छवि को लेकर जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन दिनेश, ऑफिस इंचार्ज एसीएम सेकंड राजीव शुक्ला आदि रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...