व्यापारी हितों की लडाई में आगे रहा है संगठन: शानू
शानू का स्वागत करते व्यापारी।
मऊ/चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मऊ में व्यापारियों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता का व्यापारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शुक्रवार को मऊ के सोना लाई मिल में हुई बैठक मऊ अध्यक्ष शारदा अग्रहरि, महामंत्री राजा केसरवानी, संगठन मंत्री राजीव शुक्ला ने अतिथियों व पदाधिकारियों का स्वागत कर कहा कि सात जनवरी को दो दिवसीय श्रीजी भवन में होने वाले प्रान्तीय व्यापारी सम्मेलन में मऊ बाजार से व्यापारी बढ-चढकर हिस्सा लेंगे। पूरी बाजार को बुलाया जायेगा। बैठक में व्यापारियों ने संगठन की एकजुटता व साप्ताहिक बंदी तथा अन्य मामलों पर चर्चा की। व्यापारी नेता/राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के हितों की लड़ाई व समस्या निदान को संगठन कार्य कर रहा है।
सात जनवरी को दो दिवसीय प्रान्तीय व्यापारी सम्मेलन में देश-प्रदेश से व्यापारी प्रतिनिधियों, उद्यमियों व उद्योगपतियों की मौजूदगी में सम्मेलन होगा। चित्रकूट धाम के सभी पदाधिकारी आयोजक हैं। चित्रकूट धाम में पर्यटन उद्योग, व्यापार, रोजगार, व्यापारिक समस्याओं पर मंथन होगा। मऊ के व्यापारियों ने व्यापारी नेता शानू गुप्ता का अहिरा मोड़ में स्वागत किया। इस मौके पर ओम प्रकाश मिश्रा, बालाजी, राजेंद्र सिंह पटेल, विनोद आर्य, सुनील जायसवाल, अमित गुप्ता, सोमनाथ केसरवानी, राजा अग्रहरि, वीरेंद्र अग्रहरि, अंगद सिंह, अतुल केसरवानी, प्रकुल कुमार अग्रहरी, बृजमोहन अग्रहरि, जीतू सिंह, राधेश्याम, राजकुमार, सुनील केसरवानी, आकाश मिश्रा, रामबाबू केसरवानी, कैलाश श्रीवास्तव, शिवपूजन मौर्य, जितेंद्र कुमार गुप्ता, जेके आदि मौजूद रहे।