कलेक्ट्रेट सभागार में एण्टी भू-माफिया की समीक्षा बैठक

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभी उप जिलाकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर कार्यवाही कर कब्जायुक्त भूमि को मुक्त कराते हुए उस पर संबंधित विभाग का पट भी लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों अथवा नगर निकायों पर अवैध कब्जा नहीं है, के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से उक्त संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त करें और जिन स्थानों पर कब्जा की सूचना उपलब्ध कराई जाए तत्काल उसको कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही कर प्रयोग में लाना भी सुनिश्चित करें।

साथ ही सुनिश्चित पोर्टल पर अपलोड भी करवायें।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल  कलेक्ट्रेट सभागार में एण्टी भू-माफिया की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि भूमि के बडे कब्जों को चिन्हित कर कार्यवाही करें साथ ही उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि भूमि में अवैध अतिक्रमण व अवैध कब्जों के संबंध में ब्लाक व तहसील स्तर के अधिकारियों को बुलाकर बैठक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उन्हें यह भी निर्देश दिये कि विशेषकर वन विभाग की अवैध कब्जे की भूमि पर फोकस करते हुए कब्जा मुक्त की कार्यवाही सुनिश्चित करें उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में सार्वजनिक सम्पत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने समीक्षा के दौरान विभागीय भूमियों पर कब्जा होने के प्रकरणों पर गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को निर्गत किये।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे से शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, इसलिए उनको कब्जामुक्त कराना नितांत आवश्यक है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि/रा अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 राम अर्ज, सहित सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
भोपाल । श्रीभागवत परिवार जानकल्याण सेवा समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज (गुरुवार) से रसधाम गार्डन पीपूल्स मॉल...
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी