वैध होर्डिगों को हटाये जाने से रोष

वैध होर्डिगों को हटाये जाने से रोष

बस्ती - नगर पालिका परिषद द्वारा अभियान चलाकर होर्डिगों को उतारे जाने से एडवरटाइजर एसोसिएशन पदाधिकारियों में रोष है। एसोसिएशन अध्यक्ष नोमान अहमद ने कहा कि नियमानुसार वैद्य होर्डिगों को हटाया जाना पूरी तरह से गलत है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद नगर पालिका कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में वैध होर्डिंग भी तोड़ दिया गया। नोमान ने कहा कि अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुये हैं। कहा कि नियमानुसार लगाये गये होर्डिगों को तोड़ा जाना विधि विरूद्ध है। यदि अधिकारी न चेते तो इस मामले को सक्षम न्यायालय तक ले जाया जायेगा।

logo

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां