आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका नीना अग्रवाल का निधन, शोक

आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका नीना अग्रवाल का निधन, शोक

रुड़की (देशराज पाल)। आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका नीना अग्रवाल का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी लगते ही पूरे स्कूल स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। 
आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर हिंदी विषय की प्रवक्ता नीना अग्रवाल पिछले लगभग 8 माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। उनका इलाज गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में चल रहा था। सोमवार की रात्रि ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी लगते ही पूरे स्कूल स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को स्कूल की अचानक से बच्चों को मैसेज कर छुट्टी की गई। सुबह के समय उनका पार्थिव शरीर उनके आवास दिल्ली रोड स्थित मारुति शोरूम के पीछे पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार मालवीय चौक स्थित श्मशान घाट में किया गया। अंतिम संस्कार में भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों की भीड़ रही। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंध समिति के डॉक्टर अनिल शर्मा, आनंद कुमार, कुलभूषण, जसवीर सिंह, आशुतोष शर्मा, योगेश शास्त्री, विशाल शर्मा, मनोज कुमार, संजय शर्मा, नवीन सिंह रावत, नीरज नौटियाल, सचिन कुमार, कामना भारद्वाज, नीलू, शमा अग्रवाल, हरवीर सिंह, अमित, पंकज, नीलम शर्मा, भावना शर्मा, मोनिका, लता, कामना भारद्वाज सहित स्कूल का समस्त स्टाफ और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां