अक्षय नवमी पर हुआ आंवला वृक्ष का पूजन व 108 परिक्रमा की गई
अवस्थी ज्योतिष संस्थान माँ पीताम्बरा पीठ पर हुआ आयोजन
On
अलीगढ़ । अक्षय नवमी के अवसर पर आंवला वृक्ष का पूजन विधि विधान से किया गया। वहीं अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने आंवला वृक्ष का पूजन वैदिक रीति रिवाज एवं विधि विधान से संपन्न करवाया। इस दौरान अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने आंवला वृक्ष के पूजन का महत्व बताया और कहा कि अक्षय नवमी में आंवला वृक्ष के पूजन करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है और गोदान के बराबर का पुण्य फल प्राप्त होता है और आंवला वृक्ष विष्णु स्वरूप होता है।इसके बाद सभी सदस्यों ने आंवले वृक्ष का पूजन व 108 परिक्रमा लगाई और आंवले वृक्ष के पास ब्राह्मणों को बैठाकर भोजन कराया और दक्षिणा व वस्त्र भेंट किया गया । इस अवसर पर यहां अजय शुक्ला,ऊषा चौहान,मंजू अवस्थी, वैष्णवी,कनिका अवस्थी,चंचल वार्ष्णेय और सारांश अवस्थी शामिल हुए।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 12:58:41
मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम भभुआर निवासी 37 वर्षीय विपिन ओझा की गुरुवार रात ट्रेन की चपेट में आने...
टिप्पणियां