मतदान दिवस के अवसर पर कल 25 को सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

मतदान दिवस के अवसर पर कल 25 को सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

संत कबीर नगर ,24 मई 2024 (सूचना विभाग)। शासन के निर्देश के क्रम में उप श्रम आयुक्त, उ0प्र0 बस्ती क्षेत्र, बस्ती बी0एम0 शर्मा ने बताया है कि बस्ती मण्डल के समस्त जिलों यथा बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिये विनिर्दिष्ट मतदान के लिये छठवें चरण में दिनांक 25.05.2024 दिन शनिवार को मतदान दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-35 के प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद में स्थित अविरल प्रक्रिया वाले प्रतिष्ठानों/कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान किया जायेगा तथा अनविरल प्रक्रिया वाले प्रतिष्ठानों/कारखानों में मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन इनसे कार्य नहीं लिया जायेगा।
इसी प्रकार बस्ती मण्डल के समस्त जिलों बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिये विनिर्दिष्ट मतदान के लिए छठवें चरण में दिनांक 25.05.2024 को मतदान किया जाना है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत बस्ती मण्डल के अन्तर्गत आवर्त समस्त जनपदों में मतदान दिवस 25.05.2024 को दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों में बन्दी के दिवस के रूप में मनाया जायेगा, भले ही उन क्षेत्रों के लिए पूर्व से सामान्य साप्ताहिक बन्दी दिवस घोषित हो अथवा न हो। तत्कम में बस्ती क्षेत्रान्तर्गत आवर्त जनपद यथा बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में निम्नानुसार समस्त दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान बन्द रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह अवकाश सवैतनिक होगा। अतः समस्त कारखानों के सेवायोजकों तथा दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त का शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश का अनुपालन न करने वाले सेवायोजकों, स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने
पूर्वी चंपारण। जिला साइबर थाना की पुलिस की टीम ने पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिला...
2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल