एडवोकेट ,क्लर्क व टाइपिस्ट कराए 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन रिन्युवल
फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय, दबरई पर कार्यरत एडवोकेट क्लर्क व टाइपिस्ट आगामी 20 जनवरी तक अपना नया रजिस्ट्रेशन व पुराने रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करे।
यह जानकारी एडवोकेट क्लर्क व टाइपिस्ट एसोसिएशन जनपद न्यायालय दबरई फिरोजाबाद के अध्यक्ष मलिखान सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा है, कि 01 जनवरी से 31 जनवरी तक एडवोकेट क्लर्क व टाइपिस्टों के रजिस्ट्रेशन का नवीनी करण होना है। इसलिए सभी एडवोकेट क्लर्क व टाइपिस्ट आगामी 20 जनवरी तक अपने रजिस्ट्रेशन का नवीनी करण कराने हेतु चालान फार्म भरकर महासचिव प्रेमचन्द्र राठौर एडवोकेट क्लर्क के पास जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे आपके चालान फार्म को सहा० डिप्टी नाजिर द्वारा पास कराकर बैंक में 31 जनवरी तक जमा कराया जा सके। इसके अलावा जिन अधिवक्ता क्लर्को व टाइपिस्टों ने आज तक नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वह अधिवक्ता क्लर्क भी अपना नया रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाकर जमा कराना सुनिश्चित करें। 20 जनवरी के बाद कोई चालान फार्म एवं रजिस्ट्रेशन फार्म जमा नहीं किये जायेंगे।
टिप्पणियां