विश्व महामारी दिवस पर किशोरियों को किया जागरूक

विश्व महामारी दिवस पर किशोरियों को किया जागरूक

IMG_20240529_101746  फिरोजाबाद, विश्व माहवारी  दिवस के अवसर पर प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया (पेस -दिशा) के द्वारा सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल बौद्ध आश्रम फिरोजाबाद में प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार की अध्यक्षता में एक जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया
 इस संगोष्ठी के द्वारा किशोरियों को माहवारी के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अर्बन पीएचसी दम्मामलनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप कुमार ने कहा कि महावारी के अभाव में नारी अधूरी है, इसलिए यह कोई संकोच का विषय नहीं है, पीरियड के दौरान सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि महावारी विषय पर जगत के अभाव में हमारी माताएं बहने अनेक बीमारियों की शिकार हो जाटी हैं, शासन और स्वास्थ्य विभाग भी इस विषय को लेकर गंभीर हैं। इससे पूर्व प्रगति युवा विकास समिति के द्वारा संचालित यूथ क्लब की किशोरियों ने महावारी जागरूकता विषय पर आधारित कई नाट्य प्रस्तुतियों दी और नृत्य गीत प्रस्तुत किये। 
कार्यक्रम संयोजिका पेस दिशा संस्था की हेल्थ कोर्डिनेटर श्रीमती प्रभा आर्या ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली किशोरियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस संगोष्ठी के अवसर पर पेस दिशा संस्था के प्रभारी अधिकारी के सी श्रीवास्तव, प्रमुख समाजसेविका श्रीमती जया शर्मा,पंकज यादव,अनुपम शर्मा विभूति,चंद्रकांता शंखवार,कुसुमलता,पार्षद पूनम शर्मा,पार्षद मनोज शंखवार,नरेश राठौर,स्नेह लता,शकुंतला,नीतू सिंह,अवधेश जादौन,वंदना शंखवार,बिंदु सविता,आस्था सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां