अपर निदेशक ने निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण
कार्य का डिस्प्ले बोर्ड ना लगा होने पर नगर विकास विभाग के अपर निदेशक ने जताई नाराजगी
बरेली। शासन से आए अपर निदेशक नगर विकास विभाग ने परसाखेड़ा में बन रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन सेंटर पर कार्य का डिस्प्ले बोर्ड ना लगा होने पर अपर निदेशक ने नाराजगी जताई, तो वही पास ही में बह रहे नाले की बदबू को देखते हुए पॉल्यूशन डिपार्मेंट को पत्र लिखने की बात भी कही। रविवार को अपर निदेशक नगर विकास विभाग डॉ असलम अंसारी ने सीबीगंज के परसाखेड़ा में बन रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन पर कार्य का डिस्प्ले बोर्ड ना देखकर उन्होंने कार्यदायी संस्था के अफसरों पर नाराजगी जताई, तथा भवन के करीब से बह रहे नाले को देखते हुए भविष्य में संक्रमण फैलने का अंदेशा जताते हुए अपर निदेशक ने पॉल्यूशन डिपार्मेंट को पत्र लिखने के निर्देश दिए। कहा कि फैक्ट्री से बिना ट्रीटमेंट किए छोड़े जा रहे पानी से भविष्य में संक्रमण फैलने का खतरा है। बता दें की शहर में आवारा कुत्तों की संख्या पर रोक लगाने के मकसद से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के द्वारा बनाए जा रहे सेंटर की लागत 1.85 करोड़ है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी हो सकेगी। नगर निगम क्षेत्र में खासतौर पर सीबीगंज इलाके में कुत्तों के राहगीरों पर हमले करने की घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं। ऐसे में नगर निगम लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की कवायद में जुटा हुआ है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नामित एजेंसी के कर्मचारी सड़क के लावारिस कुत्तों को पड़कर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर ले जाएंगे। जहां विशेषज्ञों की टीम उनकी नसबंदी करेगी तथा एक सप्ताह तक केंद्र पर ही रखकर उनकी देखरेख भी की जाएगी। फिर वापस उसी क्षेत्र में कुत्तों को छोड़ दिया, जाएगा जहां से उनको पकड़ा गया था। इस दौरान सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश, नगर निगम के डॉ आदित्य तिवारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां