सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला जज का शव

 सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला जज का शव

बदायूं । जिले के सदर कोतवाली इलाके स्थित जज कॉलोनी के सरकारी आवास में सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना रॉय का शव शनिवार को संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला है। महिला जज ज्योत्सना रॉय मूल रूप से मऊ जिले की घोंसी तहसील की रहने वाली बताई जा रही है। महिला जज के फांसी पर शव लटके मिलने की सूचना मिलते ही जिला जज पंकज अग्रवाल, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच कर महिला जज की मौत के मामले में साक्ष्य जुटाए हैं।

मामले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया शनिवार सुबह करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जज कॉलोनी में सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना रॉय के आवास का गेट अंदर से बंद है और वह आज ऑफिस भी नहीं गई हैं। इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया। अंदर महिला जज का शव सरकारी आवास की दूसरी मंजिल पर बेडरूम के बराबर वाले कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को मौके से कुछ डाक्यूमेंट्स भी मिले हैं, उनको भी जांच में शामिल किया जा रहा है। हालांकि आत्महत्या के पीछे कोई ठोस कारण सामने निकल कर अभी तक नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में जो तथ्य निकाल कर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री
नई दिल्ली। बैंकिंग, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग समेत अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी मेटा इंफोटेक...
ससुराल में हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया