इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
अलीगढ़ । इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल वैकुंठ नगर (गुरुद्वारा रोड) में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव डी. के. शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सभी ने वंदे मातरम, राष्ट्रीय गान में सहभागिता दी। संस्था की प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदनी शर्मा ने कहा कि आज के दिन हमें उन देश के भक्तों को, शूरवीरों को नमन करना चाहिए जिनके कारण हम आज गौरान्वित महसूस कर रहे हैं, कि भारत की संस्कृति विश्व की सर्वोत्तम संस्कृति मानी जा रही है। भगवान प्रभु श्रीराम हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम है। जो हमें आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अध्यापक/ अध्यापिकाओं से देशभक्ति और देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देने करने के लिए प्रेरित किया। संस्था सचिव डी के शर्मा ने कहा कि मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर हैं। इस अवसर पर वीआईपी स्कूल के कोऑर्डिनेटर अरविंद द्विवेदी ने देशभक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया । विद्यालय के संरक्षक श्री गुरुदेव प्रसाद शर्मा ने भी शुभ आशीष दिया। इस मौके पर पूजा सिंह, कीर्ति चौरसिया, पूजा अग्रवाल,श्लोक शर्मा, मुस्कान शर्मा, मीनाक्षी, नीरज पाठक, निधि, गजल खातून आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां