सरस्वती ज्ञान मंदिर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
अलीगढ़ । पूर्व छात्र परिषद् सरस्वती ज्ञान मंदिर द्वारा भारतबर्ष का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू जागरण मंच अतरौली के खण्ड संयोजक रविंद्र प्रजापति एवं समाजसेवी श्री मोती सिंह तथा गांव के बुजुर्ग जन के साथ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया।
विगत 14 जनवरी को आयोजित की गयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 160 परीक्षार्थियों में से उत्तीर्ण हुए 42 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रमों का मंचन किया गया। श्री रविंद्र ने अपने सम्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी एवं बच्चों को देश का आधार बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गजराज सिंह जी ने कहा कि बच्चों द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रमों से मात्र सेवा का सन्देश दिया है। आयोजन के लिए पूरी समिति को बधाई दी। अध्यापक शिशु पाल सिंह, संयोजक पंकज कुमार, योगेश कुमार,मुकेश कुमार,सत्य प्रकाश,भूपेंद्र कुमार, रोहित कुमार, मंत्री सिंह,मीना कुमारी, छात्र एवं छात्राओं के साथ साथ भारी मात्रा में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां