99 केन्द्रों पर 64166 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

99 केन्द्रों पर 64166 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

 

बदायूँ। जनपद में 22 फरवरी से 09 मार्च के मध्य आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को 99 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। प्रथम पाली में प्रातः 08ः30 बजे से 11 :45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सांय 05ः15 बजे तक आयोजित होंगी, जिसमें कुल 64166 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सुपर जोनल, जोनल, स्थैतिक, केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ माध्यमिक शिक्षा परीषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2024 हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध डायट स्थित ऑडिटोरियम में बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम ने कहा कि परीक्षा में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन की मंशा के अनुसार परीक्षा के आयोजन को पूरी गंभीरता से सम्पन्न कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अक्षरशः पालन कराया जाए। डबल लॉक सहित पुलिस के सहयोग से परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहेंगे। वीडियोग्राफी एवं वॉयस रिकॉडर सहित सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी होगी। परीक्षा में निगरानी के लिए सुपर जोनल, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की पूरी टीम तैनात रहेगी। बोर्ड व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेंगे। परीक्षार्थियों की तलाशी गहनता से की जाए। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज परीक्षा केन्द्र में पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षाओं को नकलविहीन, पारदर्शी वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। उन्होंने निर्देश निर्देश दिए सभी मानकों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यस्थापक परीक्षा की धुरी हैं, सभी व्यवस्थाओं का गहनता से अध्यन कर लें और अपने अधिनस्थों को ब्रीफ कर दें। कहीं किसी प्रकार की शिकायत न मिलने पाए, अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी रेनू सिंह, एसपी सिर्टी एके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब