विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेले में 153 प्रशिक्षणार्थियों का किया गया चयन

विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेले में 153 प्रशिक्षणार्थियों का किया गया चयन

प्रतापगढ़। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने फीता काटकर रोजगार मेले का उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा के साथ मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टालों का अवलोकन किया गया। रोजगार मेला में लगभग उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई के 850 युवाओं ने प्रतिभाग किया तथा 360 प्रशिक्षणार्थियों ने साक्षात्कार दिया। नियोक्ता कम्पनी ए0ई0डब्लू स्मार्ट, रायल इनफील्ड, केयर हेल्थ नर्सिंग प्रा0लि0, मदरसन, लावा, एसेक्ट लि0 एवं मारूती सुजूकी एवं टी0डी0एस0 प्लेसमेन्ट द्वारा लगभग 153 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आईटीआई की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी है। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि प्रदेश के गरीबों के उत्थान और युवाओं को रोजगार देने के लिये संकल्पित माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार इस समय मिशन मोड पर काम कर रही है और लोगों को न केवल सरकारी विभागों में नौकरी बल्कि प्रदेश में भारी निवेश को आकर्षित करके रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के माध्यम से विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण प्रदान करते हुये कौशल विकास के माध्यम से रोजगार पाने और आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रही है।

इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई/जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा बताया गया कि नियोक्ताओं एवं कामगारों में एक बेहतर सम्बन्ध होता है अच्छे कामगारों को नियोक्ता शुरू में बेहतर लाभ न दे पाये, परन्तु अनुभव प्राप्त करने के बाद एवं कम्पनियों के आन्तरिक लाभ प्राप्त होने पर नियोक्ता अधिक अनुभवी कर्मचारियों को बेहतर लाभ एवं परिवार का हिस्सा मानते हुये व्यक्ति की सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के साथ उनके बच्चों को बेहतर शिक्षित माहौल भी उपलब्ध कराता है। इस असर पर विधायक सदर व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजन में जिला प्रबन्धक वंदना सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रवीन्द्र पाण्डेय, आईटीआई प्रधानाचार्य कुण्डा रूपेश शुक्ला, आईटीआई प्रधानाचार्य बिहार अभिषेक पटेल, फोरमैन नसीमुद्दीन  खान, सत्येन्द्र मौर्या, उर्मिला पाल, राहुल त्रिपाठी, अशोक कुमार, मनोज सिंह व समस्त स्टाफ एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां