पुलिस की 10 टीमों दंगा नियंत्रण की रिहर्सल का प्रदर्शन किया
On
कालपी,जालौन। मंगलवार को अपरान्ह में स्थानीय नगर का भीड़ भाड़ भरा बाईपास फुल पावर चौराहा बंदूक की गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाजों से गूंज उठा। गोलियों की आवाजों को सुनकर काफी देर तक हड़कंप मचा रहा, जब असलियत असलियत उजागर हुई कि पुलिस प्रशासन के जवानों के द्वारा दंगा नियंत्रण करने के लिए रिहर्सल किया जा रहा है, तब नागरिकों ने राहत की सांस ली।मंगलवार को क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद समेत थाना पुलिस, फायर बिग्रेड के जवान, अग्निशमन वाहन तथा एंबुलेंस वाहनों समेत एकत्रित हो गए फुलपावर चौराहे के एक साइड में पुलिस के जवान दंगाइयों के भेष में थे।
वहीं दूसरे छोर में नागरिक पुलिस के जवान, एलआईयू कर्मचारी, ससस्त्र रिजर्व पुलिस के जवान मौजूद थे। बलवाईयों तथा पुलिस के जवानों के बीच कई चरणों में झड़प होती रही आखिर में गोलीबारी के दौरान एक बलवाईयो की मौत हो गई, वहीं 5 बलवाई गंभीर रूप से घायल हो गए, सरकारी वाहन के माध्यम से मृतक वलवाई के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जबकि 10 वलवाईयों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया। 40 मिनट तक चले रिहर्सल के पहले चरण में दर्जनों बलवाई पहले सरकार विरोधी नारेबाजी करते दिखाई दिए उनको शांत कराने के लिए नागरिक पुलिस के जवान पहुंचे।
लेकिन वह नहीं माने तथा बलवाई उत्तेजित हो गए। देने लगे जब बलवाई नहीं माने तो बलवाई उत्तेजित हो उठे तथा नारेबाजी करते हुए पुलिस जवानों पर पत्थर चलाने लगे। मामला बढ़ते देख कर पुलिस टीम ने पहले हवाई फायरिंग की लेकिन बलवाइयों की हरकत बढ़ती चली गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तीन बार चेतावनी दी गई लेकिन वलवाई पत्थरबाजी करने पर उतारू थे। मामला ज्यादा बिगड़ने पर पुलिस ने सीधे-सीधे फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान एक दंगाई की मौके पर मौत हो गई तथा 5 दंगाई घायल हो गए।
तब जाकर मामला शांत हो सका यह सारा नजारा आसपास की जनता देख रही थी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में 26 जनवरी तथा अयोध्या में राम मंदिर में रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।इसी प्रकार दंगे पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस के जवानों के द्वारा रिहर्सल किया गया इससे पुलिस के जवानों को बहुत कुछ सीखने का हुनर मिला है तथा जनता में भी अच्छा संदेश गया हैं दंगा नियंत्रण के रिहर्सल के दौरान पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया। अभिलाख सिंह, राजेश कुमार, महाराज सिंह, अभिषेक गुप्ता सहित पुलिस की 10 टीम शामिल रही।
Tags: Jalaun
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
दशहरे के दिन उद्धव ठाकरे ने क्यों की भाजपा की कौरवों से तुलना!
13 Oct 2024 07:49:48
मुंबई: शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में दशहरा रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला।...
टिप्पणियां