गरीबों के लिए लाभकारी साबित हो रहा पीएम जन औषधि केंद्र
बथावर गांव में पीएम जन औषधि केंद्र, पर लगा रहता है गरीब मरीजों का ताता
चंदौली। दवा के अभाव में किसी की जान न जाए, इसे पूरा करने में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला हुआ है। यहां गरीब व आम लोगों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बाजार में 100 रुपए कीमत की दवा 15 से 65 रुपये में उपलब्ध है। जिससे जनसामान्य लोग बीमारियों से कम कीमत में दवा का उपयोग कर अपनी जिंदगी बचा रहे है।
चंदौली जिले के सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र बथावर गांव में खुला जन औषधि केंद्र के प्रोपराइटर सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 2000 से अधिक प्रकार की विश्वसनीय उच्च गुणवत्ता युक्त दवाएं जन औषधि केंद्र के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में मिलती है। यह अभियान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
जिसमें बथावर का केंद्र भी सक्रिय है। अब सर्जिकल आइटम भी इसमें उपलब्ध हो गया है। वहीं, सहयोगी डॉ जनार्दन सिंह ने बताया कि एंटीबायोटिक, विटामिन, आयरन, जिंक, कैलशियम, हॉरलिक्स, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की दवा काफी कम कीमत पर खरीदकर लोग स्वस्थ एवं लाभान्वित हो रहे हैं। ग्राहक मुर्तुजा अंसारी, राम बदन मौर्य, सुमंत मौर्य, दुलारे पांडेय, अजय पाठक, ओम प्रकाश यादव, उमेश मौर्य, अशोक कुमार, राजेश कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी के दौरान यह जन औषधि केंद्र गरीब एवं जन सामान्य के लिए सहारा बना हुआ है।
टिप्पणियां