भूस्खलन न्यूनीकरण पर कार्यशाला आयोजित
अलीगढ़। बढ़ती भूस्खलन की घटनाओं के दृष्टिगत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग अनुभाग द्वारा ‘भूस्खलन खतरा श्मन’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भूस्खलन और सुरंग विफलताओं, जिनमें भारत, मलेशिया और इटली के केस अध्ययन शामिल हैं, पर विचार विमर्श किया गया।
यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी पेट्रोनास, मलेशिया के श्री मुदस्सिर अली खान ने मलबा मॉडलिंग पर बात की, जबकि यूनिवर्सिटी डेगली, इटली के श्री जिब्रान कादरी ने भूस्खलन शमन में भू-स्थानिक विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित किया।
विभाग के अध्यक्ष प्रो आई एच फारूकी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया, जबकि डॉ. मोहम्मद रेहान सादिक और डॉ एम सुहैब अहमद ने प्रोफेसर मोहम्मद मसरूर आलम और प्रोफेसर एम ए खान के समन्वय में कार्यशाला के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
विभिन्न विभागों के लगभग 30 स्नातकोत्तर और शोध छात्रों ने विचार-विमर्श में भाग लिया।
टिप्पणियां