संघर्ष क्यों ना करना पढ़ें करेंगे परन्तु भारत क़ी आत्मा संविधान को खत्म नहीं होने देंगे- जिलाध्यक्ष
फ़िरोज़ाबाद , कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ग्राम भीकनपुर में आयोजित " संविधान बचाओ " कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान सरकारे संविधान को समाप्त करने क़ी कुचेष्टा कर रही हैं जिसे कांग्रेस कभी पूरा नहीं होने देगी इसके लिये चाहें जितना संघर्ष क्यों ना करना पढ़ें करेंगे परन्तु भारत क़ी आत्मा संविधान को खत्म नहीं होने देंगे
उन्होंने कहा संविधान को खत्म करने की सोचने वाले एक दिन स्वयं खत्म हो जायेंगे, रामनिवास यादव ने कहा कि भाजपा सरकारों का धर्मनिरपेक्षता से भी कोई लेना देना नहीं है ,वो तो धर्म के नाम पर नफ़रत फैलाकर लोगो को गुमराह कर सत्ता से चिपके हुये हैं, उन्हें देश और देशवासियों की कोई चिंता नहीं है
कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र तिवारी , शैलेन्द्र शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में संदीप कुमार , संजय यादव , सोनू यादव , सुबोध कुमार , सामंत चौधरी , नंदपाल , सुभाष चंद्र यादव , दीपक , श्यामसुंदर , हरिबाबू , विजनेश , मुकेश कुमार , राजपाल , दुष्यंत कुमार , राहुल कुमार , रामनरेश , अमित कुमार , अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे l
टिप्पणियां