श्री राम मंदिर के कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा
By Bihar
On
सुपौल:-बाबा रामदास श्रीराम-जानकी ठाकुर बाड़ी अखाड़ा सह शनिदेव मंदिर के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से सैकड़ों की संख्या में श्रीराम भक्त श्रद्धालु महिला पूरूष रामोत्सव कार्यक्रम के तहत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सामुहिक रूप से संगीतमय 108 विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम,11 बार हनुमान चालीसा का पाठ,आरती एवं भजन के क्रम में भक्ति विभोर, उत्साहित हो नृत्य करते दिखे।
कार्यक्रम का प्रारंभ यजमान रंजन चौधरी एवं रूबी कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अयोध्या श्री राम मंदिर के कार्यक्रम को सबों ने सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।संध्याकाल में मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों महिला पूरूष भाग लिए।
नलिन जायसवाल ने कहा कि आज सदियों पुराना सपना साकार हुआ।पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया में जबरदस्त आनंद और उत्साह का दृश्य है,सभी श्रद्धालु रंगोली,भगवा ध्वज से अपने घर मंदिर को सजाया एवं अबीर का तिलक एक दूसरे को लगाया,दीपोत्सव मनाया, जबरदस्त आतिशबाजी किया गया। लग रहा था होली-दीपावली,रामनवमी सहित सभी पर्व इकट्ठा मनाया गया,घरों में तरह तरह का पकवान बनाया गया।
कार्यक्रम में एकल अभियान हरि कथा प्रसार योजना के भाग व्यास राम उद्गार दास,अंचल व्यास रमण शरण दास,संच व्यास व्यास अर्चना दीदी,संच व्यास संगीता दीदी,प्रभाग रथ योजना प्रमुख,हरेराम यादव,उदय कुमार,उमेश यादव,डोमी यादव,अभिषेक जी,विकास जी,मंदिर के अध्यक्ष रामाधीन ठाकुर,सचिव मणिकांत कामत,व्यवस्थापक हीरा लाल कामत,पूनम जायसवाल, योगमाया देवी, सिंधु कुमारी,कृत्यानंद कामत, मीणा देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:44:21
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टिप्पणियां