वांछित अभियुक्त अवैध नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार
On
बस्ती - प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 441/22 धारा 8/22 NDPS Act थाना हर्रैया जनपद बस्ती में वांछित अभियुक्त विनोद कुमार उर्फ लटकानू पुत्र जग्गी सोनकर निवासी वार्ड नं0 04 हनुमानगढ़ी खटकहिया थाना हर्रैया को 2 ग्राम 700 मिली ग्राम अवैध नशीले पॉउडर (स्मैक) के साथ मनोरमा नदी पुल के दक्षिण मजार के पास से आज दिनांक 26.12.2023 को समय 13.35 बजे गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना हरैया पर मु0अ0सं0 346/23 धारा 8/22 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
Tags:
About The Author

Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां