मतदाता जागरूकता समावेशी अभियान के क्रम में मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मतदाता ही स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान: पंकज दीक्षित
On
*देश के विकास में युवाओं की बड़ी भूमिका: अजय कुमार*
कैसरगंज बहराइच-कैसरगंज तहसील सभागार में मतदाता जागरूकता समावेशी अभियान 2023-24 के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया राजस्व विभाग कैसरगंज के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने कहां की भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है।
कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो, मतदान करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार अजय कुमार यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अतिथियों को संबोधित करते हुए मतदान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि अगर मतदाता सूची में आपका कोई भी विवरण गलत दर्ज है, जैसे - नाम के वर्तनी में अशुद्धि, पता गलत दर्ज होना या आपकी उम्र संबंधी अशुद्धि है तो आप इसे सही करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता कार्यक्रम के अंतर्गत हुकुम सिंह इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरदार पटेल इंटर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने रंगोली, गीत, नाटक, पोस्टर, स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अजय कुमार यादव ने बताया कि प्रतिभा में चयनित विजयी छात्र-छात्राओं को तहसील समाधान दिवस में आदरणीय जिलाधिकारी बहराइच महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र आदि के माध्यम के सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता वी.पी.सिंह ने किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कैसरगंज ब्रह्मदिन यादव, नायब तहसीलदार जरवल पी.पी.गिरी, राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रधानाचार्य संतोष यादव, शिक्षिका पूनम रानी, जान्हवी सिंह वंदना देवी, हुकुम सिंह इंटर कॉलेज शिक्षक अखिलेन्द्र चौधरी, शिक्षिका डॉ. बबीता रानी श्रीवास्तव, डॉ. लतिका सिंह विन्दू, रीता सिंह, वंदना त्रिवेदी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज प्रबंधक प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, शिक्षिका कंचन लता श्रीवास्तव, पत्रकार बृजेश सिंह राठौर, लेखपाल संघ अध्यक्ष पवन चौहान, देवेंद्र कुमार, विवेक कुमार आदि छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags: Bahraich
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 17:59:41
अररिया ।फारबिसगंज के कारोबारी संजय केशरी एवं मीरा केशरी के पुत्र संस्कार केशरी ने सीए की परीक्षा में पहली बार...
टिप्पणियां