पर्वतारोहण प्रशिक्षण से लौटे एनसीसी कैडेट्स को कुलपति ने किया सम्मानित
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में एनसीसी 102 यूपी बटालियन की अंडर आफिसर अंशिका सिंह और अंडर आफिसर मोती लाल ने आल इंडिया माउंटेनिंग ट्रैकिंग कैंप उत्तर काशी (उत्तराखंड) में उत्तर प्रदेश और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधत्व किया। प्रशिक्षण से लौटे इन कैडेट्स को कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह जी शनिवार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के एनसीसी कैडेट्स ने भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के पेशेवर प्रशिक्षकों से प्रशिक्षित होने का सौभाग्य ग्रहण किया है। इससे आने वाले समय में सभी कैडेट्स को ऊर्जा मिलेगी। अंडर आफिसर अंशिका सिंह ने बताया कि उत्तर काशी में हर्षिल पहाड़ पर पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया गया। पर्वतारोहियों के लिए यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और कठिनाइयों से भरा हुआ है। अंडर आफिसर मोती लाल ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कुशल प्रशिक्षकों के दिशानिर्देश पर पहाड़ों पर चढ़ने का कौशल अद्भुत रहा।
लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर कैडेट्स का उत्साह और मनोबल ऊंचा हुआ है। कैडेट्स के सकुशल प्रशिक्षण ग्रहण करने पर कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ गिरिधर वेदान्तम, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा आदि ने बधाई दी है।
टिप्पणियां