मां के साथ निकले दो मासूम बच्चे न ननिहाल पहुंचे न घर
बच्चों के साथ गायब हुई महिला, पति कर रहा खोज
मथुरा। घर से मां के साथ ननिहाल के लिए निकले दो मासूम बच्चे न ननिहाल पहुंचे और नहीं लौट कर घर वापस आये। अब पिता का हाल बुरा है। वह अपने दोनों मासूम बच्चों और पत्नी को खोज रहा है लेकिन कोई पता ठिकाना नहीं मिल रहा। पीड़ित ने पुलिस से भी गुहार लगाई है। वृंदावन कोतवाली की मथुरा गेट पुलिस चौकी के मोहिनी नगर, पानी घाट क्षेत्र की रहने वाली महिला पूनम अपने दो मासूम बेटों के साथ मायके के लिए निकली थी, लेकिन न तो वह अपने मायके पहुंची और न ही अपने घर लौट कर आई।
महिला के पति और परिजन महिला की खोज में दर दर भटक रहे हैं। पडित पति थाना वृंदावन में गुमशुदी की तहरीर दे चुका है। मोहिनी नगर क्षेत्र पानीघाट निवासी पूनम अपने दो मासूम पुत्रो को यशपाल और मोहित को लेकर 18 जनवरी 2024 को गुरूवार को घर से मायके जाने के लिए जठेरा जिला अलीगढ़ की कहकर निकली थीं।
इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इससे चिंतित पति वीरपाल ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन एक महीने बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं महिला के पति वीरपाल ने बताया कि वह अपने बच्चे और पत्नी को कई दिनों से खोज रहे हैं और साथ ही पुलिस से भी गुहार लगा रहे हैं।
टिप्पणियां