प्रोजेक्ट नई किरण में में दो परिवार फिर से हुये एक
On
ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक की अध्यक्षता में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक की मौजूदगी में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट में सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद दो परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया। दोनों परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया संदेश व 08 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी, प्रोजेक्ट नई किरण के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। मौके पर प्रोजेक्ट सदस्यों को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अजय बरया, सुधा कुशवाहा, डा.दीपक चौबे, जनक किशोरी शर्मा, डा.संजीव कुमार शर्मा, एड.अरमान कुरैशी, महिला थाना से विनीता सारथी, महिला आरक्षी पूजा दिवाकर मौजूद रहीं।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
02 Dec 2024 12:38:10
भागलपुर। जिले के सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 किनारे स्थित शंकरपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित...
टिप्पणियां