हाड़ कपाने वाली ठंड से ठिठुरे यात्री व राहगीर

हाड़ कपाने वाली ठंड से ठिठुरे यात्री व राहगीर

हाथरस (संजय पाठक)। सोमवार की सुबह कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार जहां थम गई वहीं ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया। जगह-जगह यात्री एवं राहगीर विभिन्न जगहों पर तापते नजर आए तथा तरह-तरह की उपाय करने लगे सोमवार की सुबह लोग घर से बाहर निकले तो चारों ओर घने कोहरे की चादर तनी हुई थी। शरद हवाओं से लोगों का हाल बेहाल रहा पशु पक्षी भी ठंड के कारण परेशान रहे जगह-जगह ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव और हीटर का सहारा लिया ठंड के कारण कामकाजी लोग ही बाहर निकल रहे हैं। कोहरे तथा ठंड के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या में कमी नजर आ रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां