शाहजहांपुर में पुलिस मुढभेड में तीन गौ तस्करों के लगी गोली
दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए
शाहजहापुर । थाना कटरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर पुलिस की गोली से घायल हुए है। पुलिस गोली से घायल तीन गौ तस्करों सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को कटरा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया बताया कि थाना कटरा प्रभारी निरक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खैरपुर गांव के पास कमला नहर के पास छह लोग गोकशी के इरादे से बैठे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बहुत उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया ।तभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया गया । जिससे तीन अभियुक्तों के गोली लगी और एक अन्य पकड़ में आ गया। इस प्रकार कुल चार लोगो गिरफ्तार किया गया। गोली लगने से घायल गौ तस्कर ने अपना नाम बारिश (22) रिहान( 21)अकील (40) और आसिफ बताया।पूछताछ में ये भी बताया कि कुछ दिन पहले भी कटरा थाना क्षेत्र गौकसी की घटना मेरे द्वारा की गई थी। उनके कब्जे से इनके कब्जे से चार तमंचे, चाकू कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद बरामद हुए है। दो अभियुक्त और उनके साथ में थे अंधेरी का फायदा उठाकर फरार हो गए उनकी तलास की जा रही है । गोली लगने से घायल तीनो अभियोक्तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में भर्ती कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
टिप्पणियां