तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को हुआ आजीवन कारावास
बस्ती - दिनांक 15.05.2019 को थाना कलवारी पुलिस को सूचना दि गयी कि बीती रात बच्ची उम्र करीब तीन वर्ष अपनी माता के साथ घर के बरामदे में सोयी थी रात तीन बजे निंद खुली तो देखा की बच्ची बिस्तर पर नही है परिवार के लोग घर के आस पास अगल बगल देखा तो नही मिली इस तहरीर के आधार पर थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 67/2019 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसमें विवेचनोपरान्त विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर धारा 363,376,325 IPC व 5/6 पाक्सो एक्ट में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना पुरानी बस्ती पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 19.01.2024 को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश अनन्य न्यायालय (पास्को एक्ट) बस्ती द्वारा अभियुक्त अजीत कुमार सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर निवासी कलवारी मुस्तकम थाना कलवारी जनपद बस्ती को आजीवन कारावास की सजा व 46000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
टिप्पणियां