जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने 21 सहायिकाओं चयनित प्रोन्नत को कार्यकत्रियों के पद हेतु वितरित किये नियुक्ति पत्र
पीलीभीत । मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के 31 जनपदों में कुल 1459 आंगनबडी केन्द्र भवनों निर्माण का शिलान्यास मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जिलाध्यक्ष संजीप प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख मरौरी सभ्यता देवी वर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ की उपस्थिति में गांधी सभागार में देखा एवं सुना गया। इसके ही साथ ही जनपद 44 आंगनबाडी केन्द्र जो वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत हुए थे का शिलान्यास मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख मरौरी सभ्यता देवी वर्मा द्वारा 21 सहायिकाओ चयनित प्रोन्नत को कार्यकत्रियों पद हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग कड़ी मेहनत करके यहां तक पहुॅचे है। सभी लोग अपने दायित्वो का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें, जिससे इसका लाभ सभी लोगो को मिल सके।
टिप्पणियां