राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में छात्र ने किया जिले का नाम रोशन
पीलीभीत । ज्ञान इण्टरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड, पीलीभीत के छात्र मो0 आसिफ ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर केवल विद्यालय का ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर पीलीभीत जिले का नाम भी रोशन कर दिया है। ज्ञान इण्टरनेशनल स्कूल के कक्षा-11 के छात्र मो0 आसिफ ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। छात्र मो0 आसिफ के द्वारा बनाया गया टैक्नोलॉजिकल इनोवेशन ईको सिस्टम एण्ड हैल्थ मॉडल को राज्य स्तर प्रदर्शनी में काफी सराहा गया तथा मो0 आसिफ का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ।
विद्यालय के छात्र मो0 आसिफ को पीलीभीत जिले में सीनियर वर्ग में चुना गया। कार्यक्रम में उपस्थित जाने-माने वैज्ञानिक डॉ0 भरत सिंह जी ने मो0 आसिफ के प्रोजेक्ट की अत्यंत प्रशंसा की व उसकी मेहनत को सराहा। स्टेट कॉआर्डिनेटर श्री दीपक शर्मा जी ने छात्र मो0 आसिफ व विद्यालय की प्रशंसा की, उन्होंने छात्र मो0 आसिफ को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए
अपने सुझाव भी सांझा किये। विद्यालय के प्रबन्धक महोदय देवेन्द्र सिंह छाबड़ा ने मो0 आसिफ की इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों को इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने मो0 आसिफ की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के छात्र मो0 आसिफ ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने माता-पिता और अपने विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है।
टिप्पणियां