राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में छात्र ने किया जिले का नाम रोशन

पीलीभीत । ज्ञान इण्टरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड, पीलीभीत के छात्र मो0 आसिफ ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर केवल विद्यालय का ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर पीलीभीत जिले का नाम भी रोशन कर दिया है। ज्ञान इण्टरनेशनल स्कूल के कक्षा-11 के छात्र मो0 आसिफ ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। छात्र मो0 आसिफ के द्वारा बनाया गया टैक्नोलॉजिकल इनोवेशन ईको सिस्टम एण्ड हैल्थ मॉडल को राज्य स्तर प्रदर्शनी में काफी सराहा गया तथा मो0 आसिफ का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ।

विद्यालय के छात्र मो0 आसिफ को पीलीभीत जिले में सीनियर वर्ग में चुना गया। कार्यक्रम में उपस्थित जाने-माने वैज्ञानिक डॉ0 भरत सिंह जी ने मो0 आसिफ के प्रोजेक्ट की अत्यंत प्रशंसा की व उसकी मेहनत को सराहा। स्टेट कॉआर्डिनेटर श्री दीपक शर्मा जी ने छात्र मो0 आसिफ व विद्यालय की प्रशंसा की, उन्होंने छात्र मो0 आसिफ को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए

अपने सुझाव भी सांझा किये। विद्यालय के प्रबन्धक महोदय देवेन्द्र सिंह छाबड़ा ने मो0 आसिफ की इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों को इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने मो0 आसिफ की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के छात्र मो0 आसिफ ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने माता-पिता और अपने विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से...
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, साप्ताहिक आधार पर सोना 1,910 रुपये तक उछला