परफॉर्मेंस न देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी  

परफॉर्मेंस न देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी   

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी ।बैठक के दौरान राष्ट्रीय मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा- जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, दवाओं की उपलब्धता,टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि की समीक्षा की गयी है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि सी एच ओ की रिपोर्ट कार्ड तैयार करे। कर्मचारियों के भुगतान समय से कराने के कड़े निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग में हो रहे निर्माण में देरी पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाई गई।अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड को बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।

सभी एमओआईसी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संचालित सभी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए, एमओआईसी सहित सभी चिकित्सकों को समय से चिकित्सालय में बैठने को निर्देशित किया गया एवं पोर्टल पर फीड होने वाले सभी आंकड़ों को ससमय फीड कराए जाने का भी निर्देश दिया गया, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। बैठक में उपस्थित सभी डॉक्टरों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजो के बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वैक्सीनेशन समय से कराया जाए तथा लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आशा, आंगनबाड़ी तथा ए एन एम के साथ सघन बैठक करे।

 जिला स्वास्थ्य समिति की जनवरी 2024 की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान समस्त इन्डीकेटरों में शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि असन्तोषजनक पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, अम्बेडकरनगर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त एमओआईसी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प