सोन नदी में बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन को लेकर संयुक्त रेड से हड़कंप
सीआ ने खनन विभाग के निदेशक सहित पटना भोजपुर अरवल औरंगाबाद रोहतास के डीएमओ को जांच का दिया है निर्देश
On
अवैध खनन व अवैध बालू कारोबार की साक्ष्य सहित दे सूचना होगी कार्रवाई- अपर मुख्य सचिव
ई सी एरिया से बाहर , पानी के अंदर और तीन मीटर से अत्यधिक गहराई कर बालू खनन की है शिकायत , सैकड़ों करोड़ भ्रष्टाचार का आरोप
पटना ( अ सं ) । बहुचर्चित ब्रॉडसन कंपनी ने सिस्टम को अपने क़ब्ज़े में लेकर खुलेआम अवैध बालू खनन और बालू का अवैध कारोबार किया । देर ही सहीं परिणाम सबके सामने है । ब्रॉडसन कंपनी के कई निदेशक सहित प्रमुख सदस्य जेल में हैं , केन्द्रीय एजेंसी ई डी और बिहार सरकार की एजेंसी ईओयू जांच कर रही है । इसके बावजूद भी सोन नदी में अवैध बालू खनन और अवैध बालू कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है या कहें तो ब्रॉडसन से भी बुरा हाल है । ज़िला खनन पदाधिकारियों की बात करें तो अवैध खनन की शिकायत सुनना तो दूर अवैध खनन करने का और अवसर देते हैं और अपने वरीय अधिकारियों को भी गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ते । नतीजा सोन नदी में ईसी एरिया से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया है । निर्धारित तीन मीटर की कौन कहें सोन नदी के पानी के अंदर से बालू का अवैध खनन किया गया । पानी के अंदर से बालू निकालने का वीडियो भी वायरल हुआ , सबने देखा लेकिन खनन विभाग को दिखाई नहीं दिया । सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल खगौल ( पटना ) व एसडीओ- पालीगंज ने निरीक्षण रिपोर्ट में स्पष्ट कहां की पटना ज़िले के क्षेत्र में आने वाले सोन नदी में बंदोबस्तधारियों द्वारा नियम के विपरीत खनन किया जा रहा है , सोन नदी को काफ़ी नुक़सान पहुंचाया जा रहा है लेकिन कार्रवाई आजतक नहीं की गई । हक़ीक़त तो यह बालू के अवैध खनन के कारण सोन नदी का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है ।
अपर मुख्य सचिव के आदेश पर सोन नदी में संयुक्त रेड
लोकसभा चुनाव के पूर्व खनन विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में मिहिर कुमार सिंह ने योगदान दिया । विभाग को समझ पाते की लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया और आचार संहिता लग गया । सभी ज़िलाधिकारी चुनाव कार्य में लग गये या कहें तो सिस्टम ही चुनाव में व्यस्त हो गया । आचार संहिता में बालू बंदोबस्तधारियों की बल्ले- बल्ले हो गयी । जमकर ई सी एरिया से बाहर अवैध खनन सोन नदी में किया गया । कोई ऐसा बालू घाट नहीं है जहां बड़े पैमाने पर ईसी एरिया से बाहर अवैध खनन नहीं हुआ है । खनन विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के आदेश पर पटना पुलिस- प्रशासन द्वारा संयुक्त रेड मंगलवार को किया गया । इसमें पालीगंज एसडीओ, पालीगंज- डीएसपी 1/2 , ज़िला खनन पदाधिकारी, ज़िला खान निरीक्षक , कार्यपालक अभियंता सोन बाढ़- सुरक्षा प्रमंडल खगौल, सोन कैनाल प्रमंडल खगौल के पदाधिकारी शामिल है । अवैध खनन और अनियमितता के खिलाफ संबंधित विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे । अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह अवैध बालू खनन और अवैध बालू कारोबार को लेकर सख़्त है । साक्ष्य सहित सूचना दे हर हाल में कार्रवाई की जायेगी ।
सीआ ने निदेशक सहित 5 ज़िले के डीएमओ से जांच और कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट
पटना, भोजपुर , अरवल , औरंगाबाद और रोहतास ज़िले के सोन नदी में ई सी एरिया से बाहर अवैध बालू खनन करने, तीन मीटर से अत्यधिक गहराई कर अवैध खनन करने, मूल धारा को परिवर्तित कर अवैध खनन करने सीआ के निर्देशों का उल्लंघन करने एवं खनन पदाधिकारियों के मिलीभगत से भ्रष्टाचार के शिकायत पर सीआ के सदस्य सचिव ने खनन विभाग के निदेशक और संबंधित 5 ज़िले के डीएमओ को पत्र लिखा है और जांच के साथ क्या कृत कार्रवाई की गयी है रिपोर्ट की मांग किया है । हालाँकि सीआ का पत्र न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है जिनपर आरोप है वहीं जांच करेंगे । क्या चोर ही रखवाली करेगा ।
अवैध खनन करते पॉकलेन जब्त
पटना ज़िले के रानीतलाब थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बालू खनन किया जा रहा था । इसकी शिकायत खनन मुख्यालय तक पहुँच गयी । अवैध बालू खनन का वीडियो वायरल करने वाले पत्रकार को धमकी तक दी गयी । अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और अविलंब कार्रवाई का आदेश दिया । इधर डीएसपी - 2 उमेश्वर चौधरी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने अवैध खनन में लगे पॉकलेन को ज़ब्त कर लिया है ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
आज का राशिफल 16 जनवरी 2025 इन राशियों के दुख दूर होंगे, मान-सम्मान ,धन संपत्ति मिलेगी
16 Jan 2025 04:03:53
मेष अफसर अचानक किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जानकारी ले सकते हैं। काम की क्वालिटी पर ध्यान दें।विवाहेतर सम्बन्धों से बचें,...
टिप्पणियां