पुलिस ने बरेली में पकड़े 25 नशा तस्कर, मचा हड़कंप
उधमसिंहनगर। रुद्रपुर, उधमसिंहनगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई से बरेली के नशा तस्करों में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद का फतेहगंज और अगरास क्षेत्र नशा तस्करों का एक बड़ा गढ़ बन गया है, उत्तराखंड में जब भी पुलिस नशा डीलरो को गिरफ्तार करती थी, तो उनका ताल्लुक इन्हीं दोनों क्षेत्रों के ड्रग माफियाओं से ही निकल आता था । यह दोनों क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड और पहाड़ी राज्यों के लिए सिर दर्द बन गए थे।इसी कारण काफी समय से फतेहगंज पश्चिम और अगरास क्षेत्र उधमसिंहनगर पुलिस के निशाने पर था। उधमसिंहनगर पुलिस सर्वलांस के जरिए इन नशा तस्करों को ट्रेस कर रही थी। रविवार देर रात को उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई की। उधमसिंहनगर पुलिस महकमे के कई राजपत्रित अधिकारियों सहित करीब 300 पुलिस कर्मियों ने फतेहगंज पश्चिमी और अगरास में एक साथ कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की। इस सारे अभियान उधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान पुलिस ने करीब 25 लोगों को हिरासत में लिया। उधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशा तस्कर चाहे उत्तर प्रदेश में छिपे हो लेकिन उनके नेटवर्क को उत्तराखंड में पनपने नहीं देंगे।
टिप्पणियां