वन नेशन वन इलेक्शन से डबल होगी विकास की रफ्तार : कोविंद

दो दिवसीय हरिद्वार प्रवास पर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति

वन नेशन वन इलेक्शन से डबल होगी विकास की रफ्तार : कोविंद

हरिद्वार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित सोमवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे।पूर्व राष्ट्रपति ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि इससे देश में विकास की रफ्तार डबल होगी। इससे देश की जीडीपी एक से डेढ़ फीसदी बढ़ेगी। पूर्व राष्ट्रपति सायंकाल हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेगें। इससे पहले वह यहां उन्होंने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने देश के समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर रिपोर्ट दे दी है। इससे देश में विकास की रफ्तार डबल होगी। भारत सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है। पार्लियामेंट ने इस पर विधेयक बनाया है। अभी ये विधेयक जेपीसी के सामने विचारार्थ है। 

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी में जो निर्णय आएगा जैसा भी संसद को उचित लगेगा, उस पर काम होगा। उन्होंने कहा अभी तीन दिन पहले ही इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की रिपोर्ट आई है, जिसमें भारत अब पांचवी अर्थव्यवस्था से बढ़कर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था हो गया है। हम विश्व में चौथे नंबर की आर्थिक शक्ति बन गए हैं। हमने जापान को पीछे छोड़ दिया है। अभी केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी हम से आगे हैं। 

उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यह ऑपरेशन हमारी सेनाओं के शौर्य का प्रतीक है, जिसको देश और दुनिया सदियों तक याद रखेगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये हमने विश्व में एक बहुत बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ हमेशा याद रखा जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 iverpool parade attack : हत्या के प्रयास के संदेह में ड्राइवर गिरफ्तार  iverpool parade attack : हत्या के प्रयास के संदेह में ड्राइवर गिरफ्तार
लिवरपूल । लिवरपुल में सोमवार को हुए हादसे के बाद मंगलवार को पुलिस ने 53 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति, जिसने अपनी...
इंडियन वॉरियर्स ने किया धमाकेदार आगाज़, अफ्रीकन लायंस को 7 विकेट से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी के खिलाफ मिली हार 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण  वनडे सीरीज से बाहर
इस देश में लाइलाज रोग से पीड़ित वयस्क को मिलेगा 'मौत चुनने का हक'
'ज्योति मल्होत्रा को पता था कि वह ISI एजेंट्स के साथ संपर्क में 
भारत के समर्थन में खड़ा हुआ पनामा 'हम शांति के अभियान में भारत के साथ'