महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर निकाली भव्य कलश यात्रा
मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद के कनार गांव में नवनिर्मित शिवालय में भव्य मूर्ति स्थापना समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को इसी क्रम में गांव की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली। मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई यह यात्रा गांव की गलियों से होते हुए गुजरी, जिसमें महिलाएं 'हर हर महादेव' के जयकारे लगा रही थीं।
मंदिर समिति के अनुसार, गुरुवार को महमूदनगर के प्रख्यात विद्वान पंडित कृपा शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में पांच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी महाराज की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। पांच दिवसीय इस धार्मिक आयोजन का समापन 17 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा। गांव के सभी लोग इस पवित्र कार्य में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं।
नए शिवालय की स्थापना से क्षेत्र के धार्मिक और सामाजिक जीवन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम में गांव के नवल किशोर पांडे, कमल किशोर पांडे शशिधर शरण द्विवेदी, राजेश कुमार द्विवेदी व राजकुमार द्विवेदी ने यजमान के रूप में विधि विधान से पूजा अर्चना की।
टिप्पणियां