मदर्स डे पर किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

मदर्स डे पर किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बस्ती - दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स, पचपेड़ीया रोड ब्रांच में 10 मई को मदर्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मैनेजिंग डायरेक्टर अमर मणि पांडेय ने की दीप प्रज्वलित करके किया और उन्होंने कहा आज का यह दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष है, क्योंकि हम अपनी माताओं को सम्मानित कर रहे हैं। माँ का स्थान हमारे जीवन में सबसे उच्च है और हमारे लिए उनका प्यार और समर्थन हमेशा अविस्मरणीय है।प्रिंसिपल अर्चना पांडेय ने कहा मैं सभी माताओं को उनके विशेष दिन पर शुभकामनाएं देती हूं और उनका अभिनंदन करती हूं। आज का यह कार्यक्रम हमारे स्कूल की तरफ से एक छोटा सा उपहार है, जो हमारी माताओं के प्रति सम्मान और प्यार को दर्शाता है,एकेडमिक इंचार्ज दिव्या पाठक ने कहा,मैं धन्यवाद देती हूं हमारे शिक्षकों और कर्मियों को, जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सभी माताओं को धन्यवाद, जो आज यहां आकर हमारे कार्यक्रम को सफल बना रही हैं।वाइस प्रिंसिपल मिस्टर दिनेश त्रिपाठी ने कहा मैं सभी माताओं को उनके विशेष दिन पर शुभकामनाएं देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। आज का यह कार्यक्रम हमारे स्कूल की तरफ से एक छोटा सा उपहार है, जो हमारी माताओं के प्रति सम्मान और प्यार को दर्शाता है।"इसके साथ ही मदर्स डे एक्जिक्यूट किए गए गेम में पहला स्थान: अर्चना पांडे,दूसरा स्थान: आयशा हूंमैर को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नीलम चौधरी,लक्ष्मी वर्मा, पूजा शुक्ला, संजू सिंह,रिचिका सिंह,
रिया सिंह, प्रिया श्रीवास्तव,अंकिता श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता,आराध्या सिंह, सिद्रा फातिमा,अवनि गुप्ता,अविनाश पांडेय,अयाज अहमद,अभिनव प्रजापति रहे | 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां