डंफर ट्रक व बोलेरो में आमने-सामने की हुई टक्कर, दो की मौत
बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के दलसराय गांव के पास सुबह 5:00 बजे डंपर ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई वहीं पांच गंभीर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जनपद बहराइच के थाना रिसिया ग्राम आलिया बुलबुल निवासिनी सुनैना अंसारी परिवार के साथ अपने पति तुफैल अहमद को बोलेरो से एयरपोर्ट लखनऊ लेने जा रही थी। दलसराय के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बोलेरो पर सवार चालक जमीन अली( 45 ) व सुमैया पत्नी तुफैल( 26) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि मोहम्मद अली पुत्र( 55) साजिदा ( 50) साहिल अंसारी ( 6) और रिहान( 18) गंभीर घायल हो गए। साथ ही डंफर खलासी कमलेश ( 25)निवासी रामपुर खरगी थाना रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
टिप्पणियां