आरएमएल में जीवन बचाएं थीम के तहत हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा उपायों का पालन करने का संकल्प लिया
लखनऊ। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दंत चिकित्सा विभाग में जीवन बचाएं,चेहरे बचाए की थीम के तहत प्रशिक्षण कार्यकम किया गया। शुक्रवार को संस्थान निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद के कुशल नेतृत्व में एक जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसे एलटी-1 ऑन्कोलॉजी भवन में संपन्न हुआ। बता दें कि जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे देश में आघात पीड़ितों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए सड़क यातायात सुरक्षा जागरूकता का प्रचार करना है।
कार्यक्रम में चिकित्सा और दंत चिकित्सा निवासियों, नर्सिंग छात्रों, नर्सिंग अधिकारियों और संकाय ने भाग लिया। जिसमें डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह एवं सीएमएस प्रो. एके सिंह ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही डीन छात्र कल्याण प्रो. एपी जैन ने चेहरे के आघात को रोकने के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग करने पर जोर दिया।
वहीं प्रो. शैली महाजन, दंत चिकित्सा ने जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटनाएं जीवन को भारी रूप से प्रभावित कर सकती हैं। ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. पद्मनिधि अग्रवाल ने ओरो-फेशियल ट्रॉमा प्रबंधन में उनकी भूमिका के बारे में बताया। इसी क्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो संदेश भी दिखाया गया। वहीं प्रोफेसर धर्मेंद्र, प्रोफेसर सीटीवीएस ने अपने अनुभव साझा किए। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वाइस प्रिंसिपल डॉ. प्रज्ञा पाठक उपस्थित में किया गया। कार्यक्रम में पीआरओ निमिषा सोनकर एवं मीडिया नोडल अधिकारी समेत मीडिया पीआर सेल शामिल रहे।सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा उपायों का पालन करने का संकल्प लिया।
टिप्पणियां