सराफा व्यवसाई की मौत से अक्रोशित व्यापारियों ने एस पी को सौंपा ज्ञापन

25दिसंबर को पनवाड़ी के सराफा व्यवसाई को गोली मारकर लूट लिए थे लाखों के आभूषण

IMG-20240128-WA0317महोबा (उप्र) 25 जनवरी की शाम को पनवाड़ी कस्बे में लूट और जानलेवा हमले में घायल हुए सर्राफा व्यापारी अजय कांत  की इलाज के दौरान हुई  मौत से जनपद के व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
ज्ञात हो कि 25 जनवरी को  अपराधियो ने खुले आम सरार्फा व्यापारी को गोली मारकर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए थे।अपराधियों में घटना को अंजाम देते समय किसी तरह का ख़ौफ़ नजर नही आया।
42 वर्षीय अजय कांत सोनी पुत्र दुलीचंद सोनी की बस स्टैंड पनवाड़ी में सर्राफा की बड़ी दुकान है,वह प्रतिदिन की तरह 25 जनवरी को शाम 6 बजे दुकान से सोने ,चांदी के आभूषणों को लेकर अपने घर जा रहे थे,घर के नजदीक घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अजय के के सिर पर भारी हथयार से हमला कर दिया तथा व्यापारी पर असलहे से कमर में गोली मार दी औऱ आभूषणों से भरा थैला छीनकर असलहे लहराते हुई भाग गए।
अजय कांत के दो छोटे बच्चे लड़की 13 वर्ष एवं लड़का 8 वर्ष का है ।
आज सुबह  झांसी से आयी अजय कांत की मौत की खबर जनपद में आग की तरह फैल गई।खबर  सुनकर जनपद के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया,जिले भर के सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिला कार्यालय एकता पैलेस में जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच की अध्यक्षता में मीटिंग हुई,और सभी व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता से मिलकर ज्ञापन दिया और अपराधियों के साथ शासन की मंशा अनुरूप कार्यवाही की मांग की।
उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री शिवकुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें,जिससे अपराधियों में कड़ा संदेश जाए,और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।व्यापार मंडल के जिला प्रभारी रवि साहू,व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री उमेश लाक्षाकार,युवा अध्यक्ष अमित सोनी
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश अन्नी सोनी,महामंत्री किशन अग्रवाल, नवल सोनी,स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष, जागेश्वर सोनी, , नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नगर महामंत्री विजय साहू,प्रेमचंद स्वर्णकार,अनिरुद्ध ,दीपू सोनी देवेंद्र अग्रवाल,  रामकुमार सोनी,सुरेंद्र, कृष्ण कुमार,कमलेश सोनी, सुरेंद्र सोनी,जिलाकोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण  सर्राफ,पंकज सोनी,धर्मेंद्र सोनी सहित व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक महोबा को ज्ञापन दिया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
अररिया। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के...
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया