दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में चोरी
घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
By Harshit
On
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
लखनऊ। राजधानी में थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आये युवक ने ज्वेलर्स की दुकान में लाखों रूपए के जेवरात पार कर दिए। घटना को सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को थाना गाजीपुर क्षेत्र में स्थित भूत नाथ मार्केट की एक सुनार ज्वेलर्स नामक दुकान में दोपहर के समय ग्राहक बनकर आये एक युवक ने दुकान के मालिक सिद्धार्थ रस्तोगी पुत्र अजीत रस्तोगी से कहा की उन्हें चैन और ब्रेसलेट दिखाए जिसपर पर उनके द्वारा एक बॉक्स में रखे चैन और ब्रेसलेट दिखाए गए इस दौरान युवक मोबाइल चलाते हुए ज्वेलरी को भी देख रहा था।
जिसके बाद युवक ने सिद्धार्थ से कुछ और पीस दिखाने की बात कही तो वह पहले वाले बॉक्स में रखे ज्वेलरी को काउंटर पर छोड़कर अन्य ज्वेलरी दिखाने के लिए जैसे ही मुडे तो युवक ने मौके देखते ही बॉक्स से ब्रेसलेट और चैन निकाल ली और मौके से भाग निकला। यह पूरी घटना दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घटना की सीसी टीवी फुटेज में दिख रहे लड़के के खिलाफ चोरी करने की तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित के अनुसार युवक लगभग तीन से चार लाख रूपए के जेवर लेकर फरार हुआ है।
डीसीपी उत्तरी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा की सुनार ज्वेलर्स के मालिक के यहाँ रविवार 16 जून दोपहर को एक युवक ग्राहक बनकर आया और उनके साथ ठगी करते हुए लगभग तीन से चार लाख रूपए के जेवर चोरी कर लिए है जिसपर पीड़ित सिद्धार्थ रस्तोगी की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
भगवान शिव के दिगम्बर भक्त नागा संन्यासी
19 Jan 2025 06:15:37
प्रयागराज : गंगा के किनारे आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अवधूतों को नागा दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो...
टिप्पणियां