जयन्ती पर समाजवादियों ने किया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को नमन्
बस्ती - समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती संकल्पों के साथ मनायी गई। गुरूवार को नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ ने कहा कि नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी और देशवासियों के बीच देशभक्ति और बलिदान की भावना को जागृत किया। सुभाष चंद्र बोस का योगदान केवल उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने भारतीयों के आत्मसम्मान, साहस और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया। उनका नारा ‘ तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी युवाओं में लोकप्रिय है। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, मो. स्वालेह, मो. सलीम, जमील अहमद ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व अर्पित किया। उनकी प्रेरणा हमें देश और समाज के प्रति कर्तव्य निभाने की सीख देती है। साथ ही ये सीख भी मिलती है कि जब उद्देश्य महान हो, तो हर बाधा को पार किया जा सकता है। उनके विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम सिंह यादव, अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, विपिन त्रिपाठी, अमित यादव, अजय यादव, मो. हारिश, नितराम चौधरी, मुरलीधर पाण्डेय, रजवन्त यादव, मो. युनूस आलम, गौरीशंकर यादव, धर्मराज यादव, राहुल सिंह, अतुल सिंह, जयराज यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
About The Author

टिप्पणियां