आईआरआईटीएम लखनऊ में दिव्यांगजन पर संवेदनशीलता सत्र का आयोजन 

आईआरआईटीएम लखनऊ में दिव्यांगजन पर संवेदनशीलता सत्र का आयोजन 

लखनऊ । दिव्यांगजन पर संवेदनशीलता विषय पर एक सत्र भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM), लखनऊ में आयोजित किया गया। यह सत्र मृदु गोयल और श्री राम के. गोयल द्वारा लिया गया, जो दिव्यांगजन  के अधिकारों और समावेशन के क्षेत्र में अपने दशकों के अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत IRMS परिवीक्षाधीन अधिकारी सुश्री अक्षिता निधि द्वारा परिचय के साथ हुई, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण सत्र की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। श्रीमती मृदु गोयल, जो हैंडिकेयर-भारतीय दिव्यांगजन व्यक्तियों का संघ की अध्यक्ष हैं, और श्री राम के. गोयल ने के से जुड़ी समस्याओं और समावेशी वातावरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।श्रीमती मृदु गोयल, जिन्हें अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, ने लखनऊ को भारत के सबसे सुलभ शहरों में से एक बनाने में अपनी भूमिका साझा की। उनके कार्यों में 100 से अधिक सरकारी भवनों का एक्सेसिबिलिटी ऑडिट, नीति सुधार, और जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025-01-10 at 6.55.52 AM (1)

इस सत्र में अपर महानिदेशक (ADG IRITM), संजय त्रिपाठी, डीन शिशिर सोमवंशी, वरिष्ठ प्रोफेसर स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर काज़ी मैराज अहमद और प्रगति कुमार सहित 2022 और 2023 बैच के IRMS परिवीक्षाधीन अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन IRMS परिवीक्षाधीन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने वक्ताओं द्वारा साझा किए गए महत्वपूर्ण विचारों और उपस्थित सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार