आरएलडी प्रोफेशन मंच ने बनाया राष्ट्रीय सचिव
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच ने विकासनगर में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता आर एन शुक्ला को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रविकांत चड्ढा ने बताया आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चैधरी के निर्देश पर उन्हें राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया है।
अधिवक्ता आरएन शुक्ला मूलरूप से बाराबंकी जिले के अमोली कला के रहने वाले हैं। आर एन शुक्ला के पिता स्वर्गीय बच्चू लाल कई वर्षों तक ग्राम प्रधान के रूप जनता की सेवा की है। इंटरमीडियट राम नगर इंटर कालेज बाराबंकी से किया है। आरएन शुक्ला ने बताया कि वह अपने विद्यार्थी जीवन में ही स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के विचारों से प्रेरित थे। इस कारण उन्होंने विद्यार्थी जीवन से राजनीति में शामिल हो गए।
इंटरमीडिएट के दौरान छात्र संघ के सचिव रहे। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा क्रिश्चियन कालेज से प्राप्त की है। एवं लविवि से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 1984 में डिग्री प्राप्त करने के बाद सुपर टेनरी इण्डिया लिमिटेड कानपुर में विधि सलाहकार के रूप में काम किया है। इसके बाद उन्होंने लखनऊ में वकालत की,इस दौरान वह भारत सरकार के अधिवक्ता रहे। बतौर अधिवक्ता वह चालीस वर्षो से वकालत कर रहे हैं। इसके साथ ही कई बड़े संस्थानों में भी बतौर विधि सलाहकार रह चुके हैं।
टिप्पणियां