स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली, मिलेगी राहत
लखनऊ। दीपावली एवं छठ पर्व के उपरान्त यात्रियों की घर वापसी के लिए रेलवे प्रशासन कई दर्जन स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। वर्तमान में चल रही कई स्पेशल ट्रेनों में सीटे खाली है, जिन यात्रियों को नियमित ट्रेनों में आरक्षित टिकट नही मिल पाया हो, वे यात्री इन स्पेशल ट्रेनों में अपना टिकट लेकर सीट आरक्षित कर सकते है।
गोरखपुर से 24 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05082 गोरखपुर-कामाख्या स्पेशल के चेयरकार में 258, गोमती नगर से 23 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमती नगर-मालतीपाटपुर स्पेशल के स्लीपर में 36 एवं चेयरकार में 123 सीट, गोमती नगर से 30 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमती नगर-मालतीपाटपुर स्पेशल के सेकेण्ड एसी में 03, थर्ड एसी में 117, स्लीपर में 390 एवं चेयरकार में 158, गोरखपुर से 29 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल के थर्ड एसी इकोनॉमी में 1225, गोरखपुर से 28 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05069 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल के सेकेण्ड एसी में 55, थर्ड एसी में 425 एवं चेयरकार में 164, गोमती नगर से 23 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली स्पेशल के सेकेण्ड एसी में 21, थर्ड एसी में 256 बर्थ एवं चेयरकार में 108, गोमती नगर से 30 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली स्पेशल के सेकेण्ड एसी में 72, थर्ड एसी में 470, स्लीपर में 130 एवं चेयरकार में 270, छपरा से 25 नवम्बर, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05159 छपरा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी के चेयरकार में 1096 सीट उपलब्ध है।
गोमती नगर से 23 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल के चेयरकार में 08, गोमती नगर से 30 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल के चेयरकार में 542, छपरा से 24 नवम्बर, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 679 सीट उपलब्ध है। छपरा से 28 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली स्पेशल के चेयरकार में 986, बनारस से 28 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05089 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के थर्ड एसी में 834 बर्थ उपलब्ध है।
टिप्पणियां