रेल यूनियन अब लखनऊ से दिल्ली को करेगा कूच

उरे मजदूर यूनियन का क्रमिक भूख अनशन जारी

रेल यूनियन अब लखनऊ से दिल्ली को करेगा कूच

लखनऊ। नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे मेन के आह्वान पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के तत्वावधान में निम्न मांगों को लेकर क्रमिक भूख अनशन दूसरे दिन इंडोर हॉस्पिटल लखनऊ में किया गया। आरपी राव मंडल अध्यक्ष यूआरएमयू लखनऊ मण्डल उत्तर रेलवे ने प्रमुख मांगों के बारे में बताया कि इसके तहत पुरानी पेंशन बहाल करो, नई पेंशन स्कीम खत्म करो, मंहगाई भत्ते की तीनों किश्तों का एरियर का भुगतान करो, आठवें वेतन आयोग का गठन करो और निजी करण को बंद करो जैसे मांगें शामिल हैं।

अनशन को संबोधित करने वालों में अवधेश दुबे,मण्डल मंत्री, राज किशोर दुबे,केंद्रीय अध्यक्ष यूथ विंग,  इरशाद अहमद ,केंद्रीय उपाध्यक्ष यूथ विंग निरंजन दुबे, शाखा सचिव ,चारबाग स्टेशन, विद्यानाथ यादव, शाखा सचिव, डीजल शेड, रमन उप्पल,शाखा सचिव ,डीआरएम शाखा पीयूष निगम आदि शामिल रहें।

वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद , रायबरेली तथा वाराणसी की शाखाओं पर अनशन का समापन किया गया। बताया कि अगली रणनीति के लिए दिल्ली प्रस्थान किया जाएगा और शुक्रवार को वहां पर अनशन का कार्यक्रम तय किया गया है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां