बाराबंकी से अयोध्या की रेल यात्रा जल्द होगी सुगम
सीआरएस ने उरे लखनऊ मंडल टीम के साथ किया जमीनी मुआयना
लखनऊ। सालारपुर अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं. के 15.33 किमी. रेलपथ के दोहरीकरण व विद्युतीकरण रेल कार्य को लेकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल लगातार वहां की मौजूद स्थितियों का जायजा ले रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल दिनेश चंद देशवाल ने उक्त रूट का दौर किया।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि बाराबंकी से जौनपुर रेल खंड वाया अकबरपुर (237.65 किलोमीटर) में रेलपथ के दोहरीकरण/विद्युतीकरण सबंधी कार्यों के अंतर्गत वर्तमान दोहरीकरण/विद्युतीकरण के कार्य की स्वीकृति के बाद बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड पर कुल 183.22 किमी का रेल मार्ग दोहरीकृत/विद्युतीकृत हो जायेगा एवं इस रेल मार्ग पर परिचालन संभव हो सकेगा।
इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त नं सालारपुर एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर पैनल रूम ,संरक्षा अभिलेखों, संरक्षा संबंधी कार्यालयों, संरक्षा के सभी आवश्यक मानकों, संसाधनों, उपकरणों, इत्यादि को देखा। सालारपुर से अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जं. के मध्य गहनता से निरीक्षण किया तथा मार्ग में पड़ने वाले, समपार संख्या 124, रेलवे पुल संख्या 314, टर्न आउट, सिग्नलिंग व्यवस्था तथा रेलपथ की संरक्षा की व्यवस्थाओं का भलीभांति जायजा लेते हुए इसकी समीक्षा की। इस दौरान डीआरएम एसएम शर्मा और मुख्य अभियंता (निर्माण) सुरेश कुमार सपरा भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां