पुलिस आवास निगम ने प्रदान किया 21 लाख 99 हजार का चेक
लखनऊ । डीजीपी प्रशांत कुमार को मंगलवार उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक व अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पीसी मीना द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी के अंतर्गत पुलिस मॉडर्न स्कूल के लिए सचिव पुलिस शिक्षा समिति के पक्ष में 21,99,000/-(इक्ककीस लाख निन्यानवे हजार) रुपए का चेक प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा निगमीय सामाजिक दायित्व के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष अर्जित किये गये लाभ से यूपी पुलिस शिक्षा कोष को नियमित रूप से धनराशि प्रदान की जाती है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी प्रकार के भवनों के निर्माण कार्यों के सम्पादन के लिए पुलिस विभाग की निर्माण एजेन्सी के रूप में यूपी पुलिस आवास निगम लिमिटेड की स्थापना कम्पनी अधिनियम 1956 के अन्तर्गत 27 मार्च, 1987 को की गयी थी। निगम अपनी स्थापना के बाद से पुलिस विभाग के सभी भवनों के निर्माण एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्यों को उच्च गुणवत्ता एवं स्वीकृत लागत में समय से पूर्ण कराता आ रहा है।
निगम कार्मिकों द्वारा विगत तीन वर्षों में किये गये कठिन परिश्रम के फलस्वरूप निगम ने प्रशंसनीय लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, यूपी पुलिस आवास निगम के महाप्रबन्धक (परियोजना प्रबन्ध) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां